इस पोस्ट में जानेंगे कि उत्तरप्रदेश की राजधानी क्या है ( Uttar pradesh ki rajdhani kya hai ) या UP Ki Rajdhani Kya Hai. उत्तरप्रदेश व उसकी राजधानी के बारें में जानने के लिये पोस्ट को पूरा जरूर पढे़ ।
Uttarpradesh ki rajdhani kya hai |
उत्तरप्रदेश का गठन सन् 1950 को हुआ था इसमें कुल 75 जिले हैं जो भारत के किसी राज्य में नहीं है। इसकी जनसंख्या लगभग 22 करोड़ है।
उत्तर प्रदेश (UP) की राजधानी क्या है – Uttar Pradesh Ki Rajdhani Kya Hai –
Table of Contents
” उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ है ” लखनऊ यूपी का 5वां बडा़ जिला है ( जनसंख्या के आधार पर ) यह गोमती नदी पर स्थित है।
लखनऊ उर्दू भाषा का जन्म स्थान माना जाता है यहां से कई साहित्यों का जन्म हुआ है। यहां पर सबसे ज्यादा हिन्दी बोली जाती है दूसरे नंबर पर उर्दू का स्थान है। लखनऊ को ही नबाबों का शहर कहा जाता है
क्षेत्रफल एवं जनसंख्या में उत्तर प्रदेश का लखनऊ 631 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है
उत्तरप्रदेश की राजधानी में पर्यटन –
लखनऊ के सबसे खास पर्यटन स्थल बडा़ इमामबाडा़ , शहीद स्मारक , भूल भूलैय्या व पिक्चर गैलरी है।
हमें उम्मीद है कि आपको आपके सवाल उत्तरप्रदेश की राजधानी क्या है इसका जबाब मिल गया होगा। इसे दोस्तों के साथ शेयर करें ।